बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी को महाराष्ट्र सरकार ने दिया राष्ट्रीय सम्मान, कबीर खान ने सलमान की ‘पवन पुत्र भाईजान’ पर दिया कंफर्मेशन

‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है। ये अवॉर्ड हर्षाली को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने दिया। इसकी जानकारी हर्षाली ने अपने सोशल मीडिया से दी। उन्होंने लिखा, ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’

एक्टर सलमान खान ने पिछले महीने 2015 में रिलीज हुई अपनी हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सिक्वल की अनाउंसमेंट की थी। अब हाल ही में डायरेक्टर कबीर खान ने भी ‘बजरंगी भाईजान’ के सिक्वल को बनाने को लेकर कंफर्मेशन दे दिया है। ‘बजरंगी भाईजान’ के सिक्वल का टाइटल ‘पवन पुत्र भाईजान’ होगा। कबीर खान ने कहा कि उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है, लेकिन उन्हें लगता है कि केवी विजयेंद्र निश्चित रूप से कुछ रोमांचक लिखेंगे। ‘पवन पुत्र भाईजान’ के निर्देशन के विचार पर कमेंट करते हुए कबीर खान ने कहा कि वह कभी भी अपनी फिल्म का सीक्वल केवल इसलिए नहीं बनाएंगे, क्योंकि पहली फिल्म सफल रही थी। निर्देशन के लिए उनकी एकमात्र शर्त यह है कि वे सीक्वल तभी बनाते हैं जब उन्हें एक अच्छी कहानी मिलती है। सालमान खान ने बताया था कि ‘बजरंगी भाईजान-2’ की कहानी डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद लिखेंगे। विजयेंद्र प्रसाद ने ही ‘बजरंगी भाईजान’ की स्टोरी लिखी थी, फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। बता दें कि ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में नजर आए थे।