फिल्म KGF2 ने रचा इतिहास, एक हफ्ते में दुनियाभर में कमाए 700 करोड़

रिलीज के एक हफ्ते बाद भी, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ हिंदी फिल्म के दर्शकों पर अपना जादू बिखेर रही है। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Image

फिल्म ने 7 दिनों दुनियाभर में 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।फिल्म के हिंदी वर्जन ने 7 दिन में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर बाहुबली-2 को पीछे छोड़ दिया है। इतने कम समय में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म है।

Image

पहले दिन (गुरुवार) 165.37 करोड़ रुपए
दूसरे दिन (शुक्रवार) 139.25 करोड़
तीसरे दिन (शनिवार) 115.08 करोड़
चौथे दिन (रविवार) 132.13 करोड़
5वें दिन (सोमवार) 73.29 करोड़
6वें दिन (मंगलवार) 51.68 करोड़
7वें दिन यानी बुधवार को 43.51 करोड़
कुल- 720.31 करोड़ ( ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन)

Image

इसके साथ ही फिल्म के हिंदी वर्जन ने 7 दिन में 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर बाहुबली-2 के फर्स्ट वीक के कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। KGF-2 हिंदी में सबसे तेज 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है।

Yash the dialogue writer for this film ?

पहले दिन (गुरुवार) 53.95 करोड़
दूसरे दिन (शुक्रवार) 46.79 करोड़
तीसरे दिन (शनिवार) 42.90 करोड़
चौथे दिन (रविवार) 50.35 करोड़
पांचवें दिन (सोमवार) 25.57 करोड़
छठे दिन (मंगलवार) 19.14 करोड़
सातवें दिन यानी बुधवार को 16.35 करोड़
कुल 255.05 करोड़ ( हिंदी बेल्ट)

Toofan From KGF: Chapter 2 Out & The Powerful Music Will Make The Wait For  Yash More Difficult - Watch


KGF-2 हिंदी में सबसे तेज 250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है। इससे पहले बाहुबली-2 ने 8, दंगल ने 10, संजू ने 10 और टाइगर जिंदा है ने भी 10 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

Violence likes me I cant avoid - Yash's epic violent saga 'KGF 2' trailer  is here - Tamil News - IndiaGlitz.com

फिल्म में यश मुख्य किरदार में हैं। वहीं, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि सहित कई कलाकार भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए। फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई। फिल्म प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है।