प्राकृतिक खेती पर विशेष कार्यक्रम 16 दिसंबर को, PM नरेंद्र मोदी करेंगे किसानों को संबोधित

नरेंद्र मोदी

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती को अब देश के अन्य राज्य भी अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में देश के नाम अपने संबोधन में इस खेती को देशभर में लागू करने की घोषणा की थी। अब इससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री 16 दिसंबर को प्री-वाइब्रेंट गुजरात समिट के अंतिम दिन प्राकृतिक खेती पर किसानों के नाम संबोधन करेंगे। इस कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती पर विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा तथा हिमाचल प्रदेश के भी लगभग 72 हजार किसान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
 कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) हमीरपुर की परियोजना निदेशक नीति सोनी ने बताया कि हमीरपुर जिला के लगभग पांच हजार किसान भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन के प्रसारण के लिए आतमा ने जिला के छह विकास खंडों की टीमों के साथ मिलकर 248 पंचायतों में तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला के सभी किसान दूरदर्शन पर भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। नीति सोनी ने बताया कि प्री-वाइब्रेंट गुजरात समिट में हिमाचल प्रदेश की उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान’ के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देंगे। आतमा की परियोजना निदेशक ने जिला के किसानों से इस कार्यक्रम के प्रसारण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।