प्रचंड गर्मी और लू से झुलस रहे लोग, मैदानी इलाकों में 10 जून तक और तपते पहाड़ों को गर्मी से राहत के आसार नहीं कम

Delhi Temperature

समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी के कहर से आम जनजीवन प्रभावित है। वहीं, लोगों को 10 जून तक को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमोत्तर में अभी इसी तरह गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा। 10 जून को कुछ राहत मिल सकती है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पहाड़ तप रहे हैं और लोगों के भीषण गर्मी से निजात मिलने के आसार नहीं हैं। यहां तेज धूप से पारा सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं।