पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस में कटौती पर ओपी धनखड़ बोले- मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जनता को दिया बड़ा तोहफा

OP Dhankhar

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस कीमतें कम करने पर खुशी जाहिर करते हुए हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने इसे केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनता को बड़ा तोहफा करार दिया है।

ओपी धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार हर पल देशहित और जनहित के लिए काम कर रही है। पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने और रसोई गैस कीमत में भारी कटौती करने से देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि उत्पाद शुल्क घटाने से पेट्रोल साढ़े नौ रुपये और डीजल सात रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इसके अलावा रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की भारी कटौती देश की करोड़ों माताओं-बहनों के चेहरों पर खुशी लाने वाला फैसला है।

ओपी धनखड़ ने आगे कहा कि 26 मई को मोदी सरकार के आठ साल पूरा हो रहे हैं और इस अवसर पर मोदी सरकार ने देश को बड़ा तोहफा दिया है।