पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह हुए कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

टीम इंडिय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। भज्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके संपर्क में आने वाले लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। भज्जी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था।

पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।