पीएम मोदी पहुंचे जर्मनी, G-7 शिखर सम्मलेन की बैठक में लेंगे हिस्सा

G-7 शिखर सम्मलेन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच गए हैं। जहां म्यूनिख में प्रवासी भारतियों के द्वारा एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पिछले दो महीनों पीएम मोदी की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले पीएम 2 मई को जर्मनी यात्रा पर गए थे। जहां दोनों देशों के बीच कई विषयों को लेकर बैठक हुई थी। जर्मनी में शिखर सम्मलेन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद वह संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर भी जाएंगे।

जर्मनी में आयोजित G-7 शिखर सम्मलेन में पीएम मोदी दो सत्रों को संबोधित भी कर सकते हैं। खबर है कि वे जिन सत्रों को संबोधित करेंगे उनमें एक सत्र पर्यावरण, उर्जा और जलवायु से संबंधित होगा। वहीं दूसरा सत्र खाद्य सुरक्षा और लैंगिक सामनता को लेकर होगा। वहीं इस सम्मलेन के दौरान ही वह कई राष्ट्रों के प्रमुखों से साथ बैठकें भी करेंगे।