पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 3,714 नए केस, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 26,976 हुए

corona update

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3714 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,31,85,049 हो गया है। इस दौरान 7 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,708 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण से 2,513 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 33 हजार 365 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। इन नए आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.72 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

वहीं, देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच बीते 24 घंटे में 1,194 सक्रिय मामले बढ़कर 26,976 हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी तक 194 करोड़ 27 लाख 16 हजार 543 कोरोना रोधी टीके दिये जा चुके हैं।