पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता

पूर्वी पापुआ न्यू गिनी में रविवार की सुबह तेज भूकंप के झटके आए है। भूकंप की तीव्रता 7.7 रही है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने सुनामी की भी चेतावनी जारी की है। हालांकि, बाद में एजेंसी ने कहा कि अब खतरा टल चुका है।

भूकंप के कारण से पापुआ न्यू गिनी के कुछ हिस्सों में बिजली की कटौती और इमारतों को नुकसान की सूचना मिली है। भूकंप के केंद्र से लगभग 300 मील दूर तक झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीक मदांग के स्थानीय लोगों ने एएफपी को बताया कि भूकंप पहले आए भूकंपों की तुलना में कहीं अधिक जोरदार था।

मदांग के पास जैस अबेन रिजॉर्ट के एक कार्यकर्ता हिवी अपोकोर ने कहा, “बहुत मजबूत झटका था। समुद्र पर बैठने जैसा फील हो रहा था।” यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप कायनंटू शहर से लगभग 67 किलोमीटर दूर 61 किलोमीटर की गहराई पर आया।