पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने पर इमरान खान बोले- हम जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता

imran khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गलती से फायर हुई मिसाइल को लेकर बयान दिया है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत में भारतीय मिसाइल के गिरने पर भारत को जवाब दे सकता था, लेकिन इसने संयम दिखाया।

दरअसल, गत नौ मार्च को एक हथियार रहित भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में चली गई थी। इस मिसाइल के लाहौर से 275 किलोमीटर दूर मियां चन्नू के पास एक कोल्ड स्टोर पर गिरने से पहले कई एयरलाइनों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया था।

हालांकि, इस मिसाइल के गिरने से पाकिस्तान में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इस मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया में इमरान खान ने कहा, “हम भारतीय मिसाइल के मियां चन्नू में गिरने के बाद जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने संयम दिखाया।”

विपक्ष की ओर से संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान पंजाब के हफीजाबाद में रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान इमरान ने देश की रक्षा तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा, “हमें अपनी सेना और देश को मजबूत बनाना है।”