पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी बने साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, एक साल में झटके 78 विकेट

पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए हैं। उन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने पर ‘सर गारफिल्ड सोबर्स’ ट्रॉफी से नवाजा जाएगा।

Image

अफरीदी ने क्रिकेट के तीनों फार्मेंट में अपनी स्पीड और स्किल से दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। खासकर यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन की गेंदों ने खूब आग उगली। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए।

Image

पूरे साल शाहीन ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट में 21 मैचों में 23 विकेट निकाले। अफरीदी ने 9 टेस्ट मैचों में 17 की बॉलिंग औसत के साथ 47 विकेट चटकाए। पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने पूरे साल कुल 36 इंटरनेशनल मैच खेले और इनमें 22.20 की बॉलिंग औसत के साथ 78 विकेट हासिल किए।

Image

21 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने दिसंबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वे अब तक 21 टेस्ट मैचों में 23.89 की बॉलिंग औसतत से 86 विकेट चटकाए हैं। वनडे में इनके नाम 24.62 की औसत से 53 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहीन 39 मैचों में 24.93 की औसत से 45 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Image