पाकिस्तान के कराची में बम धमाका, एक की मौत और 10 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में गुरुवार रात बम धमाका हुआ है और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। मौतों की संख्या बढ़ सकती है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धमाका कराची के सदर इलाके में हुआ। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ में घटना पर शोक जताया है। साथ ही उन्होंने सिंध प्रांत के सीएम को निर्देश दिया है कि घायलों का खास ध्यान रखा जाए और उन्हें चिकित्सा दी जाए।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस बम धमाके में करीब 2 किलो विस्फोटक और करीब आधा किलो बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया था। यह धमाका एक टाइमर से किया गया। वहीं इसकी जिम्मेदारी सिंध और बलूचिस्तान के अलगाववादी गुटों ने ली है। कराची की पुलिस इसे आतंकी हमला बता रही है।