पहाड़ी कवि सम्मलेन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जिला भाषा अधिकारी निकू राम ने बताया कि वैसे तो पहाड़ी सप्ताह नवम्बर मास के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है किन्तु इस बार नवम्बर माह के पहले सप्ताह में विद्यार्थियों की परीक्षाओं के चलते इन प्रतियोगिताओं का आयोजन अभी किया गया। प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पहाड़ी बोली एवं संस्कृति के विषय में रूचि पैदा करना है। विभाग द्वारा 21 दिसम्बर कक्षा षष्ठी से अष्टमी तक के विद्यार्थियों के लिए पहाड़ी लोकोक्ति लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला हमीरपुर के लगभग चालीस विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय सासन के प्रेयांश तथा हिम अकादमी विद्यालय हीरानगर की गार्गी प्रथम स्थान पर रहे। राण्वण् माण् वि दरबयार की कशिश द्वितीय तथा राण्वण् माण् विण् गारली के सुजल और गुरुकुल पब्लिक विद्यालय हमीरपुर के अक्ष तृतीय स्थान पर रहे। राजकीय उच्च विद्यालय ख्याह की दिव्यांशी चतुर्थ तथा भगवती पब्लिक विद्यालय जलाड़ी की आस्था पंचम स्थान पर रहे। इसी कड़ी में कवि सम्मलेन का आयोजन भी किया गया जिसमें जिला के वरिष्ठ एवं नवोदित पहाड़ी कवियों ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। विभाग द्वारा 22 दिसम्बर को कक्षा नवमी से कक्षा द्वादशी तक के विद्यार्थियों के लिए हमीरपुर दी स्थापना दे पचास साल विषय आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें जिला हमीरपुर के लगभग चालीस विद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने पहाड़ी बोली में विषयाधारित अपने विचार लिखे। इस प्रतियोगिता में हिम अकादमी हीरानगर के रुशिल प्रथम तथा भगवती पब्लिक विद्यालय जलाड़ी की ख़ुशी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रैल जजरी की कशिश द्वितीय स्थान पर रहे। दिव्या आदर्श विद्या मंदिर भोटा की पलकए राजकीय उच्च विद्यालय सासन की अक्षिए राजकीय उच्च विद्यालय डुग्गा की शिवांशी और होली हार्ट विद्यालय डिडवीं टिक्कर की पूर्णिमा तृतीय स्थान पर रहे। सावित्री पब्लिक विद्यालय हमीरपुर की शिवानी चतुर्थ तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बटराण की आयुषी ठाकुर और हिम अकादमी पब्लिक विद्यालय विकासनगर के राहुल चाड़क पंचम स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण दृ पत्र प्रदान किए गए तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में डाण्आरण्सीण् शर्माए डाण् ओण्पीण् शर्माए वरिष्ठ साहित्यकार अजीत दीवानए हिन्दी प्रवक्ता श्री जगवीर चन्देलए  वरिष्ठ साहित्यकार श्री लाल चंद ठाकुर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।