पहली बार चुनावी रैलियों पर लगा लॉकडाउन, डोर-टू-डोर कैंपेन करने के लिए सिर्फ 5 लोगों को अनुमति

चुनावी रैली

चुनाव आयुक्त ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए पदयात्रा, रोड शो  और चुनावी रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक लगा दी है, मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि पार्टियां ज्यादा से ज्यादा डिजिटल और वर्चुअल तरीके से अपना प्रचार प्रसार करें।

साथ ही चुनाव आयोग न कहा कि पार्टियों को डोर-टू-डोर कैंपेन करने के लिए एक साथ सिर्फ 5 लोगों को ही इजाजत दी जाएगी। बता दें ऐसा पहला बार हो रहा है जब चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है। जिसके तहत सभी रैलियों और चुनाव शो, समेत जनसभा पर रोक लग गयी है।