पटियाला में Corona विस्फोट, यूनिवर्सिटी के अंदर 122 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित…

Punjab के शहर पटियाला में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना की चौथी लहर की आशंका जताई जा रही थी, वह धीरे-धीरे पटियाला में दिखाई देनी शुरु हो गई है। पटियाला की राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को 122 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि संक्रमित पाए गए मामलों में से एक भी मामला गंभीर नहीं है। लेकिन कोरोना के मामले सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन सतर्क हो गया है और यूनिवर्सिटी में कोरोना बिहेवियर को लेकर सख्ती भी बढ़ा दी गई है।

पटियाला के यूनिवर्सिटी के चिकित्सकों ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कोरोना का पहला मामला 26 अप्रैल को सामने आया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने 150 के करीब स्टूडेंटस के सैंपल इक्ट्ठा किए, जिनमें 7 से 8 मामले संक्रमित पाए गए इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की तो यह आंकड़ा बढ़ गया। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने करीब 800 सैंपल यूनिवर्सिटी से छात्र-छात्राओं के एकत्र किए और टेस्टिंग के लिए भेजे इनमें से 122 छात्र-छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।