पटियाला में हुई हिंसक झड़प पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट

Patiala violence

पंजाब के पटियाला में दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया और पंजाब चीफ सेक्रेटरी को पत्र भी लिखा है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने झड़प की घटना का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की। वहीं, आयोग की ओर से प्रदेश के मुख्य सचिव अनिरूद्ध तिवारी को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार सात दिनों के भीतर रिपोर्ट दे।

अल्पसंख्यक आयोग ने कहा, “आयोग ने 29 अप्रैल को पटियाला में हुई सांप्रदायिक झड़प की खबरों का संज्ञान लिया है। आपसे आग्रह है कि इस मामले में विचार के लिए सात दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट भेजें।” दरअसल, हिंसा में हुए पथराव के कारण कई लोग घायल हुए हैं। जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

बता दें कि पटियाला में हिंसक झड़प के बाद महौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, जुलूस निकालने को लेकर यह हिंसा हुई और पुलिस पर हमला किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी थी, इस कारण नाराज होकर दोनों पक्षों ने पुलिस पर हमला कर दिया।