पटियाला जेल में बंद तस्कर निकला ISI एजेंट, पाकिस्तान को भेजी खुफिया जानकारी

पटियाला सेंट्रल जेल से एक कैदी भारतीय सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भेज रहा था। एजेंसी के दिए इनपुट के आधार पर पुलिस ने जांच की तो उसका राज खुला। आरोपी की पहचान गांव देधना के रहने वाले अमरीक सिंह के रूप में हुई है।

आरोपी आईएसआई के शेर खान नाम के किसी व्यक्ति को जानकारी भेज रहा था। आखिरी जानकारी आरोपी ने 140 पेज के पीडीएफ के रूप में भेजी थी जिसमें आर्मी की कई खुफिया जानकारियां थी।

बता दें कि, आईएसआई का एजेंट ड्रग तस्करी के मामले में पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद है। वहीं, जून महीने में आरोपी के कब्जे से फोन बरामद हुआ था, जिसके बाद त्रिपड़ी थान में केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद फोन की जांच शुरू की गई तो खुलासा हुआ कि आईएसआई एजेंट शेरखान के साथ अमरीक सिंह संपर्क में था।