CM भगवंत मान का ऐलान- इस बार पेपरलेस होगा पंजाब सरकार का बजट, सरकारी खजाने के बचेंगे 21 लाख रुपए…

punjab cm

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबियों को एक खुशखबरी देते हुए हमारी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पंजाब का बजट कागज रहित होगा जिससे सरकारी खजाने को 21 लाख रूपये की बचत होगी और 34 टन कागज बचेगा। वहीं, सीएम मान ने इसे ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम बताया।

बुधवार को ट्वीट कहा, ‘पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी… मेरी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पेपरलेस बजट होगा। इससे राजकोष के लगभग 21 लाख रुपये की बचत होगी…34 टन कागज की बचत होगी..इसका मतलब यह है कि यह 814-834 पेड़ों को बचाया जा सकेगा… ई-गवर्नेंस की दिशा में एक और कदम..।’