पंजाब-हरियाणा में सोमवार तक गर्मी से राहत नहीं, बिजली कटों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

bijli

पंजाब और हरियाणा में लोगों को गर्मी का प्रचंड प्रहार झेलना पड़ रहा है। यहां तापमान 45 डिग्री सेल्सियस की ओर बढ़ रहा है। वहीं, भीषण गर्मी के बीच पंजाब-हरियाणा में बिजली कटों ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है।

दोनों राज्यों में 5 से 6 बार बिजली कटौती से लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में सोमवार तक अभी तापमान और बढ़ेगा, ऐसे में अभी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

पंजाब-हरियाणा में बिजली कटों ने बढ़ाई परेशानी

Chennai to experience power shutdown on Tuesday, here is a list of areas  affected | The News Minute

लोगों को सूर्यदेव की तल्खी के साथ बिजली के कट भी झेलने पड़ रहे हैं। हरियाणा में तो दिन में 5 से 6 बारी एक-एक घंटे के कट लग रहे हैं। वहीं पंजाब में भी बिजली कट से लोगों का बुरा हाल है।

मार्च महीने से ही लगातार 40 के पार तापमान

पंजाब और हरियाणा में तापमान मार्च महीने से ही 40 के करीब है। शनिवार को हरियाणा के हिसार में तापमान 44 डिग्री, सोनीपत व सिरसा में 43 और पानीपत में 42 डिग्री सेल्सियस से से ऊपर दर्ज किया गया है।

वहीं, पंजाब के बठिंडा में 43, अमृतसर में 40 और जालंधर 41 डिग्री, चंडीगढ़ में 42, हिमाचल की राजधानी शिमला में 25, मनाली में 22 और नालागढ़ में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।