पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से, 27 को पेश होगा पेपरलेस बजट

punjab budget session

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। पंजाब विधानसभा का यह सत्र 24 जून से लेकर 30 जून तक चलेगा। वहीं, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा 27 जून को 2022-23 का बजट पेश करेंगे। यह बजट पेपरलेस होगा। ऐसे में विधायकों को मोबाइल एप के जरिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा।

शुक्रवार को सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। इस सेशन में CM भगवंत मान की अगुआई वाली सरकार वन MLA-वन पेंशन और कच्चे कर्मचारियों को परमानेंट करने का प्रस्ताव लाएगी।

वहीं, सत्र के दौरान विपक्षी दल राज्य की कानून-व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर भी हंगामे के आसार हैं।