पंजाब: राजा वड़िंग ने संभाला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार, कहा- कामयाबी के लिए लगन के साथ काम संभालना बेहद जरूरी

चंडीगढ़ के पंजाब कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने चार्ज संभाल लिया है। उनके साथ वर्किंग प्रधान भारत भूषण आशु ने भी शपथ ली। नवजोत सिद्धू भी समर्थकों के साथ यहां पहुंचे हैं।

इस मौके अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि अगर किसी पार्टी या कारोबार में अनुशासन नहीं है, वह आगे नहीं बढ़ सकती। वड़िंग ने कामयाबी के लिए लगन के साथ काम संभालना बेहद जरूरी है। प्रधान होने का यह मतलब नहीं कि मनमर्जी से काम करे। साथियों के साथ बातचीत और टीम वर्क बेहद जरूरी है।

वड़िंग ने कहा कि हम आखिरी दम पार्टी के लिए लड़ेंगे। इसमें लाखों लोगों का खून-पसीना लगा हुआ है। इस मौके पर पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के अलावा प्रताप बाजवा समेत सभी सीनियर नेता इस मौके पर मौजूद रहे।

इस मौके कांग्रेस के नए वर्किंग प्रधान भारत भूषण आशू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस हालत में है, हमें काफी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस का वर्कर मायूस है। ऐसी कांग्रेस बनाएंगे, जिसमें व्यक्तिगत ब्रांडिंग नहीं होगी। सिर्फ कांग्रेस का झंडा होगा। इसमें लीडरशिप वर्कर के पास पहुंचेगी।