पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 61 नए मामले

कोरोना के मामले पंजाब में एक बार फिर से बढ़ रहे है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 61 नए केस आए है। अब प्रदेश में एक्टिव केस 299 हो चुके हैं। कोरोना का पॉजीटिविटी रेट भी बढ़ने लगा है। सोमवार को राज्य में 3513 सैंपल लेकर 6847 की टेस्टिंग की गई।

मोहाली में सोमवार को 14 नए मरीज मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट भी 8% पहुंच गया। जालंधर में 16 और लुधियाना में 15 मरीज मिले। बाकी जिलों में कोरोना के केस 10 से कम हैं।

पंजाब में इस वक्त 9 मरीजों को लाइफ सेविंग सपोर्ट पर रखना पड़ा है। इनमें 7 मरीज ऑक्सीजन और 2 को ICU में रखा गया है। पंजाब में पिछले ढ़ाई महीने में कोरोना से 10 मौतें हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा 3 मौतें लुधियाना में हुई हैं।