पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने 12 जिलों के SSP बदले

पंजाब में वीके भावरा की जगह गौरव यादव को DGP बनाने के बाद पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। सरकार ने 12 जिलों के SSP बदल दिए हैं। इनमें पठानकोट के एसएसपी अरूण सैनी, मालेरकोटला से अलका मीना और फिरोजपुर से चरणजीत सिंह को हटा दिया गया है।

मुक्तसर के चर्चित एसएसपी ध्रुमन एच निंबले को भी हटा दिया गया है। वह केंद्रीय डेपुटेशन पर जा रहे हैं। राजबचन संधू को भी कपूरथला से हटाया गया है।

ये हुए तबादले
स्वप्न शर्मा को जालंधर रूरल से हटाकर एसएसपी अमृतसर रूरल लगाया गया है।
हरजीत सिंह को गुरदासपुर से हटाकर लुधियाना रूरल का एसएसपी लगाया गया है।
दीपक हिलोरी को लुधियाना रूरल से हटाकर गुरदासपुर का एसएसपी लगाया गया है।

सुरिंदर लांबा को फिरोजपुर का नया एसएसपी लगाया गया है। भागीरथ सिंह मीना को एसबीएस नगर का नया एसएसपी लगाया गया है। सचिन गुप्ता मुक्तसर के नए एसएसपी होंगे। नवनीत सिंह बैंस को कपूरथला का नया एसएसपी लगाया गया है।

राजपाल सिंह को बटाला से हटा फरीदकोट का नया एसएसपी लगाया गया है।
सतिंदर सिंह बटाला के नए एसएसपी होंगे। स्वर्णदीप सिंह को अमृतसर रूरल से हटाकर जालंधर रूरल का एसएसपी लगाया गया है। हरकमलप्रीत सिंह खख को पठानकोट का एसएसपी लगाया गया है। अवनीत कौर सिद्धू को फरीदकोट से हटा मलेरकोटला का नया एसएसपी लगाया गया है