पंजाब में प्रमुख योजनाओं के लिए 646 करोड़ जारी : हरपाल सिंह चीमा

harpal cheema

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्त विभाग की तरफ से प्रमुख स्कीमों के लिए 646 करोड़ रुपए के फंड जारी किए गए हैं।

हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को कहा कि इस बारे में 345 करोड़ रुपए की राशि जारी होने के बाद खजाने के पास किसी भी केंद्रीय प्रायोजित स्कीम (सी एस एस) या इससे संबंधित राज्य के हिस्से संबंधी कोई बकाया नहीं है।

उन्होंने विभागों को हिदायत दी कि इन फंडों का समयबद्ध ढंग से प्रयोग किया जाए न कि वित्तीय साल के आखिर तक इन्तजार किया जाए। अनुपयोग के कारण फंडों के लैप्स होने वाले मामलों को वित्त विभाग की तरफ से गंभीरता से लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वित्त विभाग की तरफ से ‘मेजर वर्क्स’ हेड के अंतर्गत 240 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। मिल्कफेड को 36 करोड़ रुपए और सरबत सेहत बीमा योजना के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 25 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

हरपाल सिंह चीमा ने आगे कहा कि वित्त विभाग राज्य की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ उपलब्ध स्रोतों के सभ्य प्रयोग को सुनिश्चित करने लिए हरसंभव यत्न कर रहा है।