Milk Price Hike:पंजाब में भी दूध हुआ महंगा, वेरका ने बढाए दूध के दाम

हाल ही में अमूल और मदर डेरी ने दूध के दाम में बढोतरी की थी उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए अब पंजाब में वेरका ने भी दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढोतरी कर दी है। दूध के दाम बढ़ने के कारण हर घर की रसोई के बजट पर असर पड़ेगा क्योकि दूध एक ऐसा उत्पाद है जो हर घर में इस्तेमाल किया जाता है।

पंजाब में वेरका के बढ़े हुए दाम से इसके साथ-साथ दूध से जुड़े अन्य चीजें जैसे मिठाई के दाम भी आने वाले दिनों में बढ सकते हैं बता दें कि दूध उत्पादक काफी समय से मांग कर रहे थे कि दूध के दाम बढ़ाए जाएं क्योकि उन्हें इस पर आने वाली लागत निकालना मुश्किल हो गया है। कुछ समय पहले वेरका मिल्क प्लांट के बाहर इसको लेकर किसानों ने धरना भी दिया था।

वेरका का फुल टोंड दूध पहले आपको 52 रुपये प्रति किलो मिलता था नए दामों के अनुसार अब वह 54 रुपये प्रति किलो मिला करेगा और स्टैंडर्ड टोंड जो पहले 46 रुपये प्रति किलो मिलता था वह अब नए दाम के अनुसार 48 रुपये प्रति किलो मिलेगा और टोंड जो पुराने दाम के अनुसार 42 रुपये प्रति किलो मिलता था वह अब दाम बढ जाने के बाद अब आपको 44 रुपये प्रति किलो मिला करेगा।