पंजाब में चुनाव हुए संपन्न जानें कहां कितना हुआ मतदान…

पंजाब में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक यहां 63.44 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 73.45 फीसदी मतदान मनसा जिले में हुआ है। मोहाली जिले में सबसे कम 53.10 फीसदी मतदान हुआ है। पिछली बार यानी 2017 में पंजाब में कुल 76.83 % लोगों ने वोट डाला था। 

जानें कहां कितना हुआ मतदान

शाम पांच बजे तक गिद्दरबाहा सीट पर सबसे ज्यादा 77.80 फीसदी मतदान हो चुका था। वहीं, सबसे कम मतदान अमृतसर पश्चिम सीट पर हुआ है। यहां शाम पांच बजे तक 50.10 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछली बार यानी 2017 में भी सबसे ज्यादा मुक्तसर जिले की गिद्दरबाहा विधानसभा सीट पर 88.99% मतदाताओं ने वोट डाला था। वहीं, अमृतसर पश्चिम सीट पर सबसे कम 59.83% मतदान हुआ था।