पंजाब में कोरोना वायरस के 167 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,594 हुई

Corona Virus

पंजाब में गुरुवार को कोविड-19 के 167 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,04,594 हो गई है। वहीं, संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 16,644 पर ही स्थिर रही।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों में पठानकोट में 46, पटियाला में 39 जबकि मोहाली में 18 मामले सामने आए। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 582 हो गई है।

बुलेटिन के मुताबिक, पंजाब में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 33 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,87,368 हो गई है। इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए।