पंजाब में कोरोना के 526 नए मामले आए, संक्रमण दर बढ़कर 4.49 प्रतिशत हुई

पंजाब में शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 526 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य की संक्रमण दर बढ़कर 4.49 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है।

मोहाली सहित आठ जिलों में हालात ज्यादा खराब हो गए हैं। अकेले मोहाली में 100 और जालंधर में 74 नए मरीज मिले हैं। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार होशियारपुर, लुधियाना और मोगा जिले में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

कुल 526 नए कोरोना संक्रमितों में सबसे अधिक मोहाली और जालंधर में मिले हैं। इनके अलावा प्रमुख जिला लुधियाना में 58, होशियारपुर में 36, अमृतसर में 35, बठिंडा में 34, दो जिलों में 27-27, कपूरथला में 25, संगरूर में 19, दो जिलों में 14-14 नए मरीज मिले हैं।