पंजाब में किसानों पर महंगाई की मार, DAP खाद 150 रुपए हुई महंगी

पंजाब में किसानों पर महंगाई की मार पड़ गई है। केंद्र सरकार ने DAP खाद के रेट बढ़ा दिए हैं। अगले सीजन से किसानों को DAP खाद 150 रुपए महंगी मिलेगी।

पंजाब में पहले 1200 रुपए की खाद मिलती थी, अब इसकी कीमत 1,350 रुपए हो गई है। किसानों ने इसका कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जितनी कीमत फसल की बढ़ाई जाती है, उतनी ही खाद के भी बढ़ाए जाएं। सरकार तुरंत इस बढ़ोतरी को वापस लें।

केंद्र सरकार की तरफ से तर्क दिया जा रहा है कि इंटरनेशनल मार्केट में रेट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है। पिछली बार भी केंद्र ने रेट बढ़ाए थे। तब किसानों ने विरोध किया तो सब्सिडी दे दी।