पंजाब मंत्रिमंडल में शामिल हुए अमन अरोड़ा, राजभवन में ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कौन है

पंजाब की आम आदमी सरकार का पहला बजट पेश होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जाने शुरु हो गए थे, बजट के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में जब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी । लंबे मंथन के बाद इन विधायकों  को मान कैबिनेट में शामिल करने का फैसला लिया गया।

सोमवार को पंजाब राजभवन में पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। सबसे पहले अमन अरोड़ा ने मंत्री पद की शपथ ली।


आईए जानते हैं कौन है अमन अरोड़ा, अमन अरोड़ा सुनाम से दूसरी बार MLA बने हैं, अमन अरोड़ा ने पिछले चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की और 75 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

माना यह भी जा रहा है कि संगरुर सीट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी के लिए उन्हें सरकार में शामिल करना जरुरी भी हो गया था। वहीं अमन अरोड़ा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई है ।