पंजाब बोर्ड की परीक्षा आज से शुरु, नकलमुक्त होगी परीक्षा…!

खबर पंजाब से हैं जहां सोमवार (आज) से पंजाब बोर्ड की परिक्षाएं शुरु हो गई है, परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सभी तरह के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रो में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉट जैसी संबंधी चीज़े ले जाने पर प्रतिबंध है।

वहीं सोमवार को पंजाबी का पेपर है, जिसके लिए 3 घंटे दिए जाएंगे और 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। छात्रों की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम सवा पांच बजे तक किया जाएगा। साथ ही परीक्षा में कोविड गाइडलाइन की पालना करना भी अनिवार्य है।