पंजाब पुलिस की एसआईटी ने दो और मामलों में राम रहीम को किया नामजद

बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की हो बेअदबी मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है।
विशेष जांच टीम ने गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी के बाद उसके अंग गलियों में बिखेरने और ऐतराज योग्य पोस्टर लगाने के मामलों में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आरोपित के तौर पर नामजद किया है।

इस मामले में सात डेरा प्रेमियों खिलाफ विशेष जांच टीम पहले ही चालान पेश कर चुकी है। जांच टीम ने अदालत को बताया कि इस मामले की साजिश रचने में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम भी शामिल हैं, जो इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में नजरबंद हैं।

ज्युडिशियल मैजिस्ट्रेट ने सुनारिया जेल के सुपरिंटेंडेंट को लिखित हिदायत की है कि डेरा प्रमुख को 4 मई की सुबह 10 बजे वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा अदालत में पेश किया जाए। बता दें कि जांच टीम की कोशिशों के बावजूद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख फरीदकोट अदालत में पेश नहीं हुआ है। जांच टीम डेरा प्रमुख से सुनारिया जेल जाकर उच्च स्तरीय पूछ-पड़ताल कर चुकी है।

12 अक्टूबर, 2015 को गांव बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप की बेअदबी करने का मामला सामने आया था।