पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं के लिए उठाया ये नया कदम

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में बदलाव लाने के निरंतर प्रयास करते रहते हैं। वहीं सीएम मान ने युवाओं के लिए नई पहल की है, भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने के लिए Tata Technologies के ऑफिसर्स के साथ चर्चा की है।

पंजाब का युवा वर्ग काम और तकनीकी पढ़ाई की तलाश में पंजाब से बाहर दूसरे देशों में जाते हैं। जिसको रोकने के लिए सीएम मान ने एक पहल की है, सीएम भगवंत मान ने E-Vehicle के क्षेत्र में तकनीकी ट्रेनिंग के लिए LTSU और TATA TECHNOLOGIES  के ऑफिसर्स के साथ चर्चा की है।

सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “पंजाब के युवाओं से वादा था कि उन्हें विदेश नहीं जाना पड़ेगा, यहीं नई तकनीकी शिक्षा मिलेगी अपने उस वादे पर आगे बढ़ते हुए E-Vehicle के क्षेत्र में तकनीकी ट्रेनिंग के लिए LTSU और TATA TECHNOLOGIES के ऑफिसर्स के साथ चर्चा की…इससे पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार के मौके भी पैदा होंगे”