पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कोरोना वायरस से संक्रमित, लुधियाना के डीएमसीएच में भर्ती

prakash singh badal

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

डीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि बादल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शर्मा ने कहा, ‘उनकी हालत स्थिर है।’

वहीं, अस्पताल के कोविड खंड के प्रभारी राजेश महाजन ने कहा कि बादल की रैपिड एंटीजन जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि बादल को एक निजी कक्ष में भर्ती किया गया है और पूर्ण आकलन के लिए उनकी सभी आवश्यक जांच की गई हैं।

वहीं, प्रकाश सिंह बादल के बेटे एवं शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल अस्पताल पहुंच और वीडियो कॉल के जरिए उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सुखबीर सिंह बादल ने एक ट्वीट में कहा, ‘बादल साहिब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए डीएमसीएच लुधियाना गया। वीडियो कॉल पर उनसे बातचीत की। मेरे पास उनके शुभचिंतकों के फोन की बाढ़ आ गई। वह ठीक हो रहे हैं, आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।’