पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, विजिलेंस ब्यूरो ने इस मामले में की कार्रवाई

Sadhu Singh Dharamsot

विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी अमलोह से देर रात करीब 3 बजे हुई । उन पर आरोप है कि वह पेड़ों की कटाई के बदले रिश्वत लेते थे।

बता दें कि जब पंजाब में कैप्टर अमरिंदर सिंह सीएम थे, तब साधु सिंह धर्मसोत वन मंत्री थे। वहीं, साधु सिंह धर्मसोत के साथ सहयोगी के तौर पर काम कर रहे एक स्थानीय पत्रकार कमलजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार संभागीय वनाधिकारी गुरमनप्रीत सिंह व ठेकेदार हम्मी से पूछताछ पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग में गड़बड़ी के आरोप में धर्मसोत को हिरासत में लिया है।

बताया जा रहा है कि मोहाली में वन विभाग के कुछ अधिकारियों को रिश्वत के आरोप में पकड़ा गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वन मंत्री रहने के दौरान धर्मसोत एक पेड़ की कटाई के बदले 500 रुपये घूस लेते थे।

उन्होंने यह भी बताया कि न सिर्फ पेड़ काटने की घूस ली जाती थी, बल्कि हर एक पेड़ लगाने का भी कमीशन फिक्स था।