पंजाब की जेलों में अब नशे पर लगेगी रोक, कैदियों और हवालातियों की होगी ड्रग्स स्क्रीनिंग

harjot-singh

पंजाब की जेलों में ड्रग्स स्क्रीनिंग अभियान की शुरुआत की गई है। कैदियों में नशा इस्तेमाल करने की घटनाओं पर इससे रोक लगेगी। पंजाब सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रोपड़ जेल से इस अभियान की शुरुआत की है। पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस की जानकारी देते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है।

इस वीडियो में उन्होंने कहा कि जेलों मैं जिन बंदियों का नशे के कारण इलाज चल रहा है। उनका नशे के प्रति आंकड़ा भी खंगाला जाएगा कि उनको नशे की आदत किस प्रकार पड़ी और यह भी देखा जाएगा कि जेलों में नशा कैसे आया और इसकी गहनता से जांच भी करवाई जाएगी। अगर इसमें कोई भी दोषी पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो बंदी नशा ले रहे हैं, उनका जेल के नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज भी करवाया जाएगा।

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जेलों में 40% ऐसे बंदी हैं, जो नशे की दलदल में फंसे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में पंजाब की सभी जेलों मैं कैदी/हवालातियों की स्क्रीनिंग कराने के बाद टैस्ट करवाए जाएंगे।