पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मामले में SIT का पुनर्गठन, मानसा के SSP भी शामिल

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का अभी तक पता नहीं चला है। 3 दिन बाद भी कातिलों की गिरफ्तारी या साजिश का कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि जांच अब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को सौंप दी गई है। CM भगवंत मान ने गैंगस्टर्स के खात्मे के लिए इसे खास तौर पर बनाया है।

पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए बनाई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बदल दी है। अब इसकी निगरानी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ADGP प्रमोद बान करेंगे। SIT की अगुवाई पंजाब आर्म्ड पुलिस के IG जसकरन सिंह को सौंपी गई है।

इसके अलावा AGTF के AIG गुरमीत चौहान, मानसा के SSP गौरव तूरा, एसपी इन्वेस्टिगेशन मानसा, डीएसपी डिटेक्टिव बठिंडा और मानसा के CIA इंचार्ज को मेंबर बनाया गया है।

सिद्धू मूसेवाला का 29 मई यानी रविवार को शाम करीब साढ़े 5 बजे मानसा में हत्या कर दी गई थी। वह थार जीप से जा रहे थे। जब कोरोला और बोलेरो से घेरकर उन पर गोलियां बरसा दी गई।