पंजाब: अब विधायकों को मिलेगी एक पेंशन, एक विधायक, एक पेंशन बिल पास

पंजाब विधानसभा का कल बजट सत्र का आखिरी दिन था और प्रदेश के शिक्षामंत्री मीत हेयर ने एक विधायक, एक पेंशन बिल पेश किया। इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। अब सभी विधायकों को एक ही पेंशन मिलेगी।

सरकार पहले आर्डिनेंस के माध्यम से लागू करना चाहती थी लेकिन राज्यपाल बीएल पुरोहित ने इसे वापस भेज दिया था, कहा था कि विधानसभा में पास करवा कर भेजें।

पंजाब राज्य विधानमंडल सदस्य (पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं) संशोधन विधेयक 2022 पास कर राज्यपाल को भेजा जाएगा। अभी मौजूदा पेंशन सिस्टम जारी रहेगा। सरकार को इससे सालाना 19.53 करोड़ बचत की उम्मीद है।

नए पेंशन बिल के अनुसार, 60 हजार महीना पेंशन व मंहगाई भत्ता मिलेगा। 65 साल का होने पर 5%, 75 साल का होने पर 10% व 80 साल का होने पर 15% बढ़ोतरी का हकदार है।