न्यूजीलैंड क्रिकेटः तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए बाहर, क्या ले सकते हैं सन्यास ?

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सैंन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके हैं और बताया जा रहा है कि ये उनका खुद का फैसला है। इस फैसले की वजह ट्रैंट बोल्ट ने अपने परिवार को समय देना बताया है वही लोग कयास लगाने लगे हैं कि ट्रैंट बोल्ट अब सन्यास लेने जा रहे हैं।

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। यह उनके शानदार करियर का अंत नहीं है दरअसल यह फैसला उन्होने परिवार को समय देने के लिए लिया है।

बोल्ट वर्तमान में नंबर 1 ODI रैंक के गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड के लिए वनडे बोल्ट ने 93 मैंचों में 169 विकेट लिए हैं। बोल्ट के इस फैसले ने भविष्य में उनके अंतर्राष्ट्रीय मैंचों में चयन की संभावना को कम कर दिया। इस बारे में उनका कहना है- मुझे अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की बड़ी इच्छा है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता है। हालांकि, मैं इस तथ्य का सम्मान करता हूं की राष्ट्रीय अनुबंध नहीं होेने से मेरे चयन की संभावना कम होगी।