नोवाक जोकोविच नें छठी बार जीता इटली ओपन, फाइनल मुकाबले में स्टेफानोस सितासिपास को हराया

मौजूदा समय में टेनिस के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इटली ओपन को छठी बार अपने नाम कर लिया हैं। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने स्टेफानोस सितासिपास को 6-0, 7-6 से हराया। यह उनका इस साल का पहला खिताब है।

इससे पहले जोकोविच ने सेमीफाइनल में कास्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। जोकोविच ने एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में सितासिपास को दोनों सेट में आसानी से हरा दिया।

जोकोविच ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कास्पर रूड पर जीत के साथ ही करियर की1000वीं जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें प्लेयर बने। उनसे पहले जिमी कोनर्स (1,274 जीत), रोजर फेडरर (1,251), इवान लेंडल (1,068) और रफेल नडाल (1,051) 1000 जीत दर्ज करने वाले क्लब में शामिल हैं।