नेपाल से लाए जा रहे शालिग्राम शिलाएं बिहार के मधुबनी बॉर्डर से भारत में करेंगी प्रवेश, 2 फरवरी को पहुंचेंगी अयोध्या

नेपाल के गंडक नदी से दो शालिग्राम पत्थर नेपाल से अयोध्या लाई जा रही है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में राम सीता की मूर्ति इन्हीं शिलाओं से बनाई जाएगी। यह दोनों शिलाएं बिहार के मधुबनी बॉर्डर से भारत में प्रवेश करेगी और 2 फरवरी को अयोध्या पहुंचेंगी। बताया जा रहा है कि इन दोनों शिलाओं का वजन लगभग 40 टन है। बता दें कि दोनों शिलाओं को नदी से निकालने से पहले गंडक नदी से क्षमा (माफी) मांगी गई और विशेष पूजा और अनुष्ठान के बाद ही शालिग्राम पत्थरों को नदी से निकाला गया। जिसके बाद शालिग्राम पत्थर की दोनों शिलाओं को क्रेन की मदद से बड़े ट्रक में लोड किया गया और भारत के लिए रवाना कर दिया गया।