नीरज चोपड़ा ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, टोक्यो ओलंपिक में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों में बड़ा रिकॉर्ड हासिल किया। उन्होंने 89.03 मीटर भाला फेंककर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के अपने नेशनल रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जो उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान हासिल किया था।

इसके बावजूद इसके वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ओलिंपिक के 10 माह बाद यह नीरज चोपड़ा का पहला टूर्नामेंट था। अपने पहली कोशिश में उन्होंने 86.92 मीटर का थ्रो फेंका। अपने तीसरे, चौथे और पांचवें प्रयास में भी उन्होंने भरपूर कोशिश की, लेकिन 85.85 मीटर का ही स्कोर निकाल पाए।

नीरज ने नए साल पर दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पिछले कुछ समय से 90 मीटर पर नजरें गड़ाए हुए हैं। उन्होंने कहा था, पदक एक चीज है, दूरी दूसरी। 90 मीटर का आंकड़ा पार करने से मैं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ थ्रोअर की सूची में आ जाऊंगा। मैं इसके करीब हूं और जल्द ही इस मुकाम पर पहुंच सकता हूं, लेकिन मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचता। मुझ पर कोई दबाव नहीं है।