नहीं सुधरती दिख रही दिल्ली की हवा, फिर जहरीली होती दिखी हवा, अगले कुछ दिन यही रहेगी हालत

दिल्ली नोएडा समेत पूरे एनसीआर में हवा की सेहत फिर खराब हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। कहा जा सकता है की राजधानी में दमघोंटू दिन फिर लौट आए हैं। वही आपको बताए शुक्रवार सुबह पूरे दिल्ली -एनसीआर में एक बार फिर स्मॉग की चादर पसरी हुई दिखाई दी थी। मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी में अगले कुछ दिन यही हालत रहने वाले है। सीपीसीबी के ताजा डेटा के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में एक बार फिर AQI 300 के ऊपर 326 दर्ज किया गया।

आपको बताए शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता के और खराब होने के आसार नहीं हैं।