नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Pandit Sukhram Death

पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे राजनीति के चाणक्य संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम दुनिया को अलविदा कह गए हैं। पंडित सुखराम ने मंगलवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी उनके पोते आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांझा की।

इसके साथ ही उन्होंने भावुक की पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि दादा जी अब फोन की घंटी नहीं बजेगी। बता दें कि पंडित सुखराम पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था उसके बाद उन्हें मनाली से ज़ोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया लेकिन जब उनकी नाजुक हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दिल्ली एम्स के लिए एयरलिफ्ट किया गया जहां उनका उपचार चल रहा था लेकिन देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली और वें दुनिया को अलविदा कह गए।

आपको बता दें कि पंडित सुख राम हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे और फिर लोकसभा के लिए भी चुने गए। उन्होंने 1993 से 1996 तक नरसिम्हा राव सरकार में संचार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में भी कार्य किया।