नशे पर बोले पंजाब CM भगवंत मान- पंजाबी नौजवानों को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा…

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में नशे के मुद्दे को लेकर अब तक की सभी धारणाओं को तोड़ते हुए नया खुलासा किया है। मान का दावा है कि चिट्टा पंजाब में ही बनता है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इसके जिम्मेदार लोगों का पर्दाफाश कर सामने लाया जाएगा। मान ने शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान यह बात कही। 

सीएम ने कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही कि राजस्थान की सीमा का 2.5 गुना से अधिक क्षेत्रफल और जम्मू-कश्मीर की सीमा का आधे से अधिक हिस्सा पाकिस्तान के साथ लगता होने के बावजूद, जहां कंटीली तार भी नहीं है, में नशे की कोई समस्या नहीं है। वहीं, पंजाब नशे की बीमारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ‘चिट्टा’ तैयार किया जा रहा है। ऐसी घिनौनी गतिविधियों में शामिल और पंजाबी नौजवानों को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।