नशे के खिलाफ संगरूर में साइकिल रैली का आयोजन, CM भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी, करीब 15 हजार युवाओं ने लिया हिस्सा

Cycle Rally In Sangrur

पंजाब के संगरूर में नशे के खिलाफ साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी साइकिल पर सवार होकर शहर की सड़कों पर रवाना हुए.

इस मौके सीएम मान के साथ वित्त मंत्री हरपाल चीमा, संगरूर की विधायक नरिंदर कौर भराज भी मौजूद रहे. वहीं, साइकिल रैली में करीब 15 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया. यह रैली जीजीएस स्कूल से आरंभ हुई.

संगरूर में नशे के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निकाली साइकिल रैली,  नौजवानों को नशे का त्याग करने का दिया संदेश - Chief Minister Bhagwant Mann  took out a cycle ...

साइकिल रैली पटियाला बाईपास, वाल्मीकि चौक, पटियाला गेट बाजार, बड़ा चौक, शदर बाजार, छोटा चौक, धूरी गेट बाजार, बस स्टैंड रोड, महावीर चौक, पुलिस लाइन रोड से मस्तुआना साहिब व वापस महावीर चौक, धूरी रोड से सनराइस पैलेस पर पहुंचकर संपन्न हुई.

सनराइज पैलेस में आयोजित समागम दौरान साइकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिल चालकों को सर्टिफिकेट व पौधे वितरित करके सम्मानित किया गया. बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरुष सहित हर आयु वर्ग के लोगोंं ने साइकिल रैली में भाग लिया.