नवीन शर्मा ने नाल्टी में किया वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन

compition

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा ने नाल्टी में युवक मंडल नाल्टी व नवीन शर्मा फ़्रेंडस क्लब द्वारा आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन किया और विजेता टीम को 7,100 रुपये व उपविजेता टीम को 5,100 रुपये  भेंट किये । एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें बराड़ा टीम विजेता रही व नाल्टी टीम उपविजेता रही । नवीन शर्मा ने यूथ फिट हिमाचल हिट का नारा देते हुए कहा कि हुए कहा कि खेलों को जीवन का हिस्सा बनाये क्यों कि खेलने से जहाँ एक ओर हमारा शरीर फिट रहता है वहीं दूसरी ओर खेलों से हमारी टीम भावना और सामूहिक नेतृत्व क्षमता विकसित होती है ।  नवीन शर्मा ने कहा की खेलों में हार जीत होती रहती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाए ।नवीन शर्मा ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर युवा खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे तभी मोदी जी का फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम सफल होगा साथ में नवीन शर्मा ने कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी युवाओं को दी । नवीन शर्मा ने आयोजकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । इस अवसर पर जंगल रोपा पंचायत के प्रधान अशवनी ठाकुर , उप-प्रधान मिलाप ठाकुर , नाल्टी पंचायत के उप-प्रधान राजीव शर्मा युवक मण्डल नाल्टी के प्रधान अशवनी शर्मा , मुकेश शर्मा , त्रिभुवन शर्मा ,अनीश  शर्मा , सहित अन्य गणमान्य व युवा उपस्थित रहे ।