नए साल के पहले दिन एलपीजी गैस पर बड़ी राहत, कमर्शियल LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपए की कटौती

नए साल के पहले ही दिन शनिवार को रसोई गैस की कीमतों में बड़ी राहत मिली है। सरकारी गैस कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। साल 2022 के पहले दिन 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG Gas Cylinder की कीमत में 102.50 रुपए की कटौती की गई है।

वहीं बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही 5 किलो वाले छोटू LPG गैस सिलेंडर की कीमत भी 368 रुपए पर यथावत रखी गई है।

कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलिंडर की नई दर 1998.50 रुपए हो गई। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत मुंबई में 1948.50 रुपए, कोलकाता में 2076 रुपए और चेन्नई में 2131 रुपए है।

सरकारी गैस कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG गैस सिलेंडर की कीमत 899.5 रुपए, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत क्रमश: 899.5 रुपए, 926 रुपए और 915.5 रुपए है।