देश Omicron के मामलों की संख्या हुई 200 पार, सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के मामले लगातार बढ़ रहे है। मंगलवार को ही 16 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 213 हो गई। ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं।

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चेताया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्ठी में कहा है कि ओमिक्रोन स्वरूप डेल्टा की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक संक्रामक है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला और स्थानीय स्तर पर सख्त रोकथाम कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि लोक नायक अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित 34 मरीजों में से तीन का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। मंत्री ने कहा कि राजधानी में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।

देश में कुल मामले- 216

महाराष्ट्र- 65

दिल्ली- 54

तेलंगाना- 20

कर्नाटक-19

राजस्थान-18

केरल -15

गुजरात-14

जम्मू-कश्मीर-3

ओडिशा-2

उत्तर प्रदेश-2

आंध्र प्रदेश- 1

चंडीगढ़-1

तमिलनाडु-1

प. बंगाल-1