देश में Omicron के मामले 230 के पार, सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र और दिल्ली में

omicron

भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे है। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस वैरिएंट के 236 केस मिल चुके हैं। इसमें 65 केसों के साथ महाराष्ट्र पहले और 64 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 236 मरीजों में से 104 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 132 सक्रिय केस है। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 65 मामले है।

दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू-कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 1,चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1,तमिलनाडु में 1, उत्तराखंड में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 मरीज है।

Image